Menu

23 December 2010

इस मोनॉपली को सहते रहोगे कब तक ?

इस मोनॉपली को
सहते रहोगे कब तक ?
वक्त आ गया है
उतर जाओ सड़क पर
वक्त आ गया है
भीड़ जाओ सरकार से
आओ यारो, जमा हो जाए
मिलकर आवाज़ उठाए
और लोगो को बतलाए
की
हम FOSS की दुनिया के वासी है.
हम  OpenSource की दुनिया के वासी है.
हम GNU/Linux को उपयोग करते है.
हम OpenStandards की बाते करते है.
हम Virus Free लाइफ जीते है.

By- Narendra Sisodiya

No comments: